World NGO Day: दुनिया में आज मनाया जा रहा विश्व एनजीओ दिवस, जानिए कैसे पड़ी नींव | वनइंडिया हिंदी

2021-02-27 130

World NGO Day is annually observed on February 27 to celebrate, commemorate and collaborate with various NGOs around the world. The day aims to inspire people to become actively involved with NGOs, both in the public and private sectors. It also aims to educate individuals worldwide on NGOs and their impact.

विश्व भर में हर साल 27 फरवरी को वर्ल्ड एनजीओ डे मनाया जाता है. ये दिवस एनजीओ के महत्व को समझाने और विश्व भर के एनजीओ में काम करने वाले उन लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो लोगों और जीवों के हित के लिए कार्यरत हैं. पहली बार इस दिन को 27 फरवरी, 2014 को वर्ल्ड एनजीओ डे के रूप में मनाया गया था. एनजीओ का मतलब है नॉन-गवर्नमेंट ऑर्गनाइज़ेशन यानी गैर-सरकारी संगठन. ये संगठन सरकार के साथ पंजीकृत होते हैं. ये अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करते हैं. इनका काम है, ज़रूरतमंदों की मदद करना. कुछ एनजीओ इंसानों की मदद के लिए, तो कुछ जीवों की बेहतरी के लिए कार्य करते हैं.

#WorldNGODay2021 #BalticSeaStates #OneindiaHindi

Videos similaires